#WorldHomeopathyDay पर #AshaHomeoHealthCenter और Talented India News ...





भीषण गर्मी में हम जहां तमाम सुविधाओं के साथ अपने घर में या दफ्तर में आराम से काम कर रहे होते है ठीक उसी वक्त हमारे ट्रैफिक पुलिस के जवान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को चिलचिलाती धुप में भी सँभालने का काम कर रहे होते है|  यह नजारा अपने भी हर चौराहे पर देखा होगा जहां वर्दीधारी यह सिपाही हर आने जाने वाले को सड़क पर चलने के नियम सिखाते हुए अपनी ड्यूटी करते है| अब इन लोगों के जज़्बे को सलाम करने और इन्हे गर्मी से बचाने का साँझा प्रयास होम्योपैथी के जनक डॉक्टर सैमुअल एनिमन की जयंती और  वर्ल्ड होम्योपैथी डे के उपलक्ष्य पर संस्था आशा होम्यो हेल्थ सेंटर के डॉक्टर वैभव जैन , डॉक्टर यामिनी रमेश और उनकी टीम ने किया| इन्होने ट्रैफिक पुलिस के जवानों को MTH कम्पाऊण्ड स्थित ट्रैफिक पुलिस मुख्यालय पर एक कार्यक्रम आयोजित कर गर्मी से बचाव बताते हुए होम्योपैथी मेडिसिन के फायदे बताये | साथ ही संस्था की और से गर्मी से बचाने वाली दवाई का फ्री वितरण भी किया गया

Comments