बीमारी ही नहीं बीमारी के डर से भी बचाती है होम्योपैथी


बीमारी ही नहीं बीमारी के डर से भी बचाती है होम्योपैथी

डाॅ. यामिनी जैन एवं डाॅ. वैभव जैन ने बताया कि, कई लोगों को बीमारी का भय हो जाता है। यह भय केवल होम्योपैथिक दवाईयों से ही खत्म किया जा सकता है। जब वायरल बीमारियाँ होती हैं तो भारी (काफी) संख्या में लोग बीमार हो जाते हैं। यदि होम्योपैथिक दवाईयों का इस्तेमाल करें तो वायरल बीमारी से आसानी से बचा जा सकता है। आपने कहा कि, कई लोगों को लिफ्ट में जाने (उतरने-चढ़ने) में डर लगता है, कई लोगों को रोड़ क्राॅस करने तथा फ्लाईट में यात्रा करने में भी डर लगता है। होम्योपैथिक दवाईयाँ इस प्रकार के डर (भय) से आपको बचा सकती हैं। एक यात्री श्री चतुर्वेदी जी जो कि दिल्ली के लिये प्रस्थान कर रहे थे, ने होम्योपैथिक दवा एकोनाईट जो उन्होंने साथ में रख रखी थी, दिखाया कि वे वायरल इन्फेक्शन के बचाव हेतु यात्रा के दौरान साथ रखते हैं। एक अन्य यात्री ने बताया कि, डेंगू बीमारी के समय सबसे ज्यादा होम्योपैथी की दवाईयाँ ही इस्तेमाल की जाती हैं।
श्रीमती आर्यमा सान्याल ने बताया कि, उनको जब भी वायरल या कोई परेशानी होती है तो वे स्वयं होम्योपैथिक दवाईयाँ ही इस्तेमाल करती हैं।


Asha Homeo Health Center Indore
101, RadhaKrishna Apartment
76, Bima Nagar Anand Bazar Main Road Indore
+91-8871618593

Comments

Popular Posts